National Museum Institute Admission details, Course fees, Subjest, Scholarship and review. | University | Search Shiksha
National Museum Institute of History of Arts, Conservation and Musicology

National Museum Institute of History of Arts, Conservation and Musicology NMIHACM

National Museum, Janpath New Delhi -110001

+91 11 23012106 [email protected] nmi.gov.in

Registration Type:

Deemed

Affiliation:

Government of Delhi

Established:

1989

Approval:

UGC

यह संस्थान मुख्यतः कला इतिहास, संरक्षण और संग्रहालय विज्ञान के विषयों में स्नातकोत्तर और पीएच.डी पाठ्यक्रम चलाता है। संस्थान में शिक्षण का तरीका केवल क्लास रूम में पढ़ाने तक ही सीमित नहीं है, छात्रों को नियमित रूप से राष्ट्रीय संग्रहालय की दीघाओं, भंडारण / संग्रहणों के आरक्षण और प्रयोगशाला में ले जाकर व्यावहारिक प्रदर्शन आयोजित किए जाते हैं। व्यावहारिक प्रशिक्षण के एक अंग के रूप में, प्रदर्शन अन्य संग्रहालयों में व्याख्यान, स्मारकों, शैक्षाणिक संस्थानों और विश्वविद्यालयों में स्थलों पर जाने के दौरों की व्यवस्था भी की जाती है। छात्रों को प्रत्यक्ष अनुभव देना, उन्हें नए और अभिनव विचारों से परिचित कराना तथा उन्हें मंचों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना, इस शिक्षण के ढांचे का एक अभिन्न अंग है, जो महत्वपूर्ण होने के साथ-साथ दूरगामी परिणामी भी होते हैं। छात्रों को ऐसे व्यवसायियों, जो भलीभांति प्रशिक्षित एवं अपने-अपने क्षेत्र में सुप्रतिष्ठित हैं, के साथ पारस्परिक चर्चा करने के अवसर मिलते हैं। संस्थान ने भारत और विदेश की संस्थाओं के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रमों, सेमिनार, संगोष्ठियों, कार्यशालाओं आदि का आयोजन करने के लिए करार भी किया है, जिनका उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना और विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों के साथ आपसी विचार विमर्श को सरल बनाना है। छात्र-छात्राओं को ऐसे मंचों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए सदा ही प्रोत्सहित किया जाता है। संस्थान अध्ययन/शोध में सहायता देने के लिए विदेशी अथवा शास्त्रीय भाषाओं के ज्ञान पर भी जोर देता है।

Popular Courses

Be Updated

Get latest updates on your email

© 2025 | All rights reserved | Search Shiksha