Uparwara, Atal Nagar, Sector 40, Nava Raipur C.G.Raipur,
0771 - 2263233 [email protected] https://www.cghealthuniv.com/CollegeDetails.aspx
तेजी से बदलते परिवेश में हर विषय की परिभाषाएं बदल रही है, साथ ही साथ समय ने ’’ज्ञान’’ व ’’विज्ञान’’ जैसे शब्दों के मायने एवं आयमों को भी बदल कर रख दिया है।
चिकित्सा विज्ञान ने भी कई नयी ऊंचाईयों को छुवा है, पर इन सबके होते हुए ये भी कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी की चिकित्सा की कोई भी पद्धति (पैथी) अपने आप में सम्पूर्ण नहीं है। आधुनिक चिकित्सा पद्धति, दंत चिकित्सा, आयुर्वेद, योग, होम्योपैथिक, यूनानी, सिद्ध, फिजियोथैरेपी व प्राकृतिक चिकित्सा इत्यादि पद्धतियां कही न कही एक दूसरे का सहयोग चाहते है। कोई बात किसी पद्धति में अच्छी है तो कोई दूसरी पद्धति की विशेषता है।
© 2025 | All rights reserved | Search Shiksha